उत्तर प्रदेश में बनने वाले पुरोहित कल्याण बोर्ड की नियमावली व प्रारूप श्री काशी विद्वत परिषद तैयार करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विद्वत परिषद के पदाधिकारियों को एक  बोर्ड का प्रारूप और नियमावली तैयार करके प्रस्तुत करने का दायित्व दिया है।

काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारियों संग सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में बनने वाले पुरोहित कल्याण बोर्ड की नियमावली व प्रारूप श्री काशी विद्वत परिषद तैयार करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विद्वत परिषद के पदाधिकारियों को एक महीने के अंदर बोर्ड का प्रारूप और नियमावली तैयार करके प्रस्तुत करने का दायित्व दिया है। बोर्ड के प्रारूप व नियमावली में सभी संप्रदाय व पंथों के सुझाव व विचार भी शामिल किए जाएंगे।

रविवार को काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन के पीछे उनकी मंशा गरीब और बुजुर्ग पुजारियों के साथ ही मठ-मंदिर की जमीनों का संरक्षण भी है।
मेरे पास गांव के पुजारी व पुरोहित आते हैं तो उनकी अधिकांश समस्या यही होती है कि उनके  पास जीवन यापन का साधन नहीं है तो किसी की जमीन पर कब्जा हो गया है। ऐसे में सनातन धर्म को सुरक्षित करने के लिए मठ-मंदिरों का संरक्षण आवश्यक है।

सीएम ने काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी को दायित्व दिया कि आप पुरोहित कल्याण बोर्ड का प्रारूप तथा नियमावली विद्वानों के साथ मिलकर तैयार करें। इस दौरान प्रो. विनय कुमार पांडेय, पं. दीपक मालवीय, पं. प्रमोद मिश्रा, पं. रमण घनपाठी, न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय और विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी मौजूद रहे।

संरक्षण भी देगा पुरोहित कल्याण बोर्ड

उत्तर प्रदेश पुरोहित कल्याण बोर्ड प्रशिक्षण के साथ ही संरक्षण का भी काम करेगा। श्री काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि पुरोहित कल्याण बोर्ड युवा पुजारियों को प्रशिक्षित करने के साथ ही बुजुर्ग पुजारियों को स्वास्थ्य व जीवन यापन का भी ध्यान रखेगा। मठ-मंदिरों की संपत्ति के मामले में उत्तराधिकार विवाद पर भी बोर्ड में ठोस कानून बनाए जाएंगे। इसके लिए सुझाव मांगे जाएंगे और उनका अध्ययन करने के बाद एक महीने के अंदर प्रारूप व नियमावली तैयार की जाएगी।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand