बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से काठमांडू के पशुपतिनाथ धाम जाने में अब काफी आसानी होगी। नेपाल की बुद्धा एयर ने 23 मई से सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है।
वाराणसी एयरपोर्ट।
                                                 वाराणसी एयरपोर्ट

वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से देश-विदेश के शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होने का क्रम जारी है। अब बाबा काशी विश्वनाथकी नगरी से पशुपतिनाथ की यात्रा अब आसान होगी। नेपाल की बुद्धा एयर ने 23 मई से वाराणसी और नेपाल की बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

वाराणसी-काठमांडू के बीच की दूरी मात्र 40 मिनट में पूरी होगी।  इससे बाबा विश्वनाथ और पशुपतिनाथ का दर्शन पूजन के लिए आना-जाना आसान हो जाएगा। वाराणसी – काठमांडू के बीच सीधी विमान सेवा साल 2018 में शुरू हुई थी। शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर की थी। 2020 में कोरोना संकट के कारण अंतरराष्ट्रीय विमानों पर रोक लगा दिया गया था।
उसी समय से वाराणसी और काठमांडू के बीच भी विमान सेवा बंद कर दी गई थी। 27 मार्च से अंतराष्ट्रीय विमानों से प्रतिबंध हटने के बाद अब इस रूट पर फिर से विमान सेवा शुरू हो रही है।  एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद सेवा शुरू की जा रही है।

हफ्ते में दो दिन संचालित होगा विमान

23 मई से बुद्धा एयर का विमान यू4 161 शाम 7.15 बजे काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 7.55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा। वाराणसी से यही विमान यू4 162 बनकर रात्रि 8.45  बजे उड़ान भरेगा जो 9.25 बजे काठमांडू पहुंचेगा।  विमान का संचालन हफ्ते में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को होगा। काठमांडू व वाराणसी के बीच एक तरफ का शुरुआती किराया लगभग 5944 रुपये है। फ्लेक्सी किराया होने के कारण किराया घट और बढ़ सकता है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand