मिर्जापुर। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मिलने वाले नि:शुल्क खाद्यान्न योजना को प्रदेश सरकार अब आगे बढ़ाएगी। अब इसे मार्च 2022 तक प्रदेश सरकार ने अपने स्तर से बढ़ाया है। जिले में इस समय चार लाख 56 हजार 25 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से 69 हजार छह सौ 65 अंत्योदय कार्ड धारक तथा तीन लाख 86 हजार तीन सौ 60 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। इन कार्डों के सापेक्ष जिले में 19 लाख 15 हजार पांच सौ 96 यूनिट को राशन दिया जाता है।
इन सभी कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने अगस्त तक नि:शुल्क राशन दिया। उसके बाद प्रदेश सरकार की योजना समाप्त हो गई और वह सशुल्क राशन वितरण करने लगी। लेकिन पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क राशन को नंवबर तक बढ़ा दिया गया था। इस प्रकार सभी कार्ड धारकों को दो- दो बार राशन प्राप्त हो रहा था। नवंबर में सभी को राशन देने के बाद केंद्र सरकार की नि:शुल्क वितरण योजना भी बंद हो जाएगी। अब प्रदेश सरकार ने अपनी तरफ से नि:शुल्क राशन योजना मार्च 2022 तक बढ़ाने को कहा है। इससे कार्ड धारकों में हर्ष का माहौल है। उनका मानना है कि कोविड-19 के दौरान हुए लाकडाउन में इस योजना से उनको काफी लाभ मिला।मिर्जापुर। लाभार्थियों को राशन तो मिलेगा ही अब उनको प्रदेश सरकार और भी चीजें नि:शुल्क राशन के साथ प्रदान करेगी। इसमें एक किलो खाद्य तेल, एक किलो नमक व एक किलो दाल भी लाभार्थियों को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। इस समय दाल व खाद्य तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस घोषणा का लोगों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि सरकार यदि इसे नि:शुल्क की जगह रियायती दर पर भी प्रदान करें तो अधिक अच्छा होगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र ने बताया कि फिलहाल घोषणा की गई है। सरकार से जिस प्रकार का निर्देश आएगा। उस हिसाब से वितरण किया जाएगा। विभाग में इसके वितरण के लिए तैैयारी पूरी है।