नौकरी के नाम पर ठगी और धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले के खुलासे के बाद मंगलवार को प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई। एसडीएम एनपी मौर्या और सीओ सिटी डीसी मिश्रा ने फोर्स के साथ उन ठिकानों पर दबिश दी जहां लड़कों को रखा गया था। यहां का हाल देखकर टीम भी सकते में आ गई। यहां एक मकान में 40 और दूसरे में 26 लड़के मिले।40 लड़कों में केवल एक और दूसरी कमरे में 20 में दो युवक अन्य धर्म के मिले। साथ ही हिंदू लड़के धर्म विशेष से प्रभावित भी दिखे। उनके रहन-सहन में बदलाव मिला। एसडीएम एनपी मौर्या ने भी माना कि धर्म विशेष का प्रभाव लड़कों में दिखा है। वाराणसी के सुधांशु चौहान ने सोमवार को सदर कोतवाली में एक कंपनी हेड इकलाख, अरमान अली, मोहसिन, यासीन, आलिम के खिलाफ धर्मपरिवर्तन, धोखाधड़ी, अपहरण, बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कराया था।