नौकरी के नाम पर ठगी और धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले के खुलासे के बाद मंगलवार को प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई। एसडीएम एनपी मौर्या और सीओ सिटी डीसी मिश्रा ने फोर्स के साथ उन ठिकानों पर दबिश दी जहां लड़कों को रखा गया था। यहां का हाल देखकर टीम भी सकते में आ गई। यहां एक मकान में 40 और दूसरे में 26 लड़के मिले।40 लड़कों में केवल एक और दूसरी कमरे में 20 में दो युवक अन्य धर्म के मिले। साथ ही हिंदू लड़के धर्म विशेष से प्रभावित भी दिखे। उनके रहन-सहन में बदलाव मिला। एसडीएम एनपी मौर्या ने भी माना कि धर्म विशेष का प्रभाव लड़कों में दिखा है। वाराणसी के सुधांशु चौहान ने सोमवार को सदर कोतवाली में एक कंपनी हेड इकलाख, अरमान अली, मोहसिन, यासीन, आलिम के खिलाफ धर्मपरिवर्तन, धोखाधड़ी, अपहरण, बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कराया था।

इसके बाद प्रशासन की टीम ने मंगलवार को तुराबअली का पुरवा  निवासी आरोपी आलिम के दो मकानों पर दबिश दी। यहां रह रहे लड़कों के चेहरों पर कंपनी के संचालकों का खौफ दिखाई दे रहा था। पुलिस ने उन सभी के आधार लिए हैं। इनके जरिए उनके परिजनों से संपर्क साधा जाएगा। एलआईयूू टीम भी प्रकरण की जांच में जुटी है।

नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को ठगने और धर्म परिवर्तन कराने मामला तूल पकड़ते देख प्रशासन ने अधिकारियों की टीम गठित की है। टीम के सदस्य एसडीएम एनपी मौर्या और सीओ सिटी डीसी मिश्रा ने मंगलवार को फोर्स के साथ तुराबअली का पुरवा मोहल्ले में स्थित एक आरोपी के दो मकानों पर दबिश दी।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand