सीएम योगी मेरठ के भैसाली में बन रही रैपिड रेल टनल को देखेंगे। इसके बाद कमिश्नरी में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के बाद विक्टोरिया पार्क में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे और इसके बाद शाम को शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड सिस्टम का शुभारंभ करेंगे।
मेरठ में दस मई को क्रांति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सीएम योगी के हेलीकॉप्टर के लिए पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कमिश्नरी आवास चौराहे के पास लगी 1857 की क्रांति के अमर नायक शहीद धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा का निरीक्षण किया और यहां की साफ-सफाई और रंग-रोगन कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शहर के प्रमुख क्रांति स्थल पर जा सकते हैं। 10 मई को मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। यहां से वह सबसे पहले यहां बनाए गए ट्रांजिट होस्टल का लोकार्पण करेंगे। वह शताब्दी नगर और लोहिया नगर में बने पीएम आवास का भी लोकार्पण कर सकते हैं। यहां से सीएम का काफिला सीधे कमिश्नरी आवास चौराहा स्थित शहीद धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर पहुंचेगा। कोतवाल की प्रतिमा की माल्यार्पण करने के बाद भैसाली में बन रही रैपिड रेल टनल को देखेंगे। इसके बाद कमिश्नरी में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक लेंगे।