हरिद्वार में करीब ढाई महीने की बंदिशों के बाद केंद्र सरकार की छूट के चलते सोमवार को हरिद्वार में धार्मिक स्थलों के कपाट खुले। हरकी पैड़ी क्षेत्र को भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।
हालांकि आज पहले दिन कम ही संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई। लेकिन श्रद्धालुओं के आने से सूनी पड़े घाट पर फिर से चहल-पहल दिखाई दी।
हरकी पैड़ी पर मां गंगा की आरती पुजारी तो रोज करते ही थे, लेकिन आज श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पहुंचकर आरती में भाग लिया। श्रद्धालु गंगा घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठे।