डाडा जलालपुर में 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद बवाल हो गया था। बवाल के मामले ने बड़ा तूल पकड़ा था। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी और पुलिस तैनात है।
डाडा जलालपुर गांव के एक समुदाय के कुछ लोगों ने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ लिख दिया। मकान बिकाऊ लिखने की सूचना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन तहसीलदार और पुलिस ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की। सुरक्षा का भरोसा दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने मकान बिकाऊ है मिटा दिया।भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव डाडा जलालपुर में 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद बवाल हो गया था। बवाल के मामले ने बड़ा तूल पकड़ा था। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी और पुलिस तैनात है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी गांव के माहौल पर नजर बनाए हुए है।वहीं, एक समुदाय के कुछ लोगों ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ है लिख दिया। किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। शाम के समय आननफानन तहसीलदार रेखा आर्य और पुलिस गांव पहुंची। उन्होंने मकान बिकाऊ है लिखने वाले लोगों से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि भविष्य में खतरे की आशंका है, जिसके चलते उन्होंने मकान बिकाऊ लिखा है। इस पर तहसीलदार ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इसके बाद मकान बिकाऊ है मिटा दिया गया। उधर, एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि दो परिवारों के सात लोगों के मकान के बाहर मकान बिकाऊ है लिखा गया था। तहसीलदार को मौके पर भेजा गया था। सुरक्षा का भरोसा देने के बाद उन्होंने इसे मिटा दिया।