चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की सुविधा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर गंगोत्री राजमार्ग स्थित भद्रकाली चैक पोस्ट पहुंचे। यहां उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए हो रहे ऑफलाइन पंजीकरण की जांच की।
सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को गंगोत्री और यमुनोत्री जाने के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भद्रकाली चेक पोस्ट की गई है, यात्रा के पंजीकरण के लिए पर्यटन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को नियुक्त किया गया है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस और होमगार्ड के जवानों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्होंने तीर्थयात्रियों से उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी जुटाई। उन्होंने ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से सभी के साथ उचित व्यवहार कर प्रत्येक वाहनों को अच्छे तरीके से चेक कर व्यवस्था बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए।