केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से मुलाकात की।केंद्रीय राज्यमंत्री ने ज्ञानवापी मुद्दे पर कोर्ट के फैसले पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वहां नंदी और शिवलिंग सहित सभी प्रमाण मिले हैं। जिससे साफ हो गया है कि वहां मंदिर ही था। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद दंगों पर रोक लगी है। हाल के दिनों में कानपुर में जो कुछ भी हुआ सुनियोजित तरीके से किया गया, जो कि ठीक नहीं था। उन्होंने आश्रम जैसी वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि कुछ लोगों की ही मानसिकता खराब है, जो कि सनातन धर्म को बदनाम करना चाहते हैं।
अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि ज्ञानवापी मामले को लेकर कोर्ट का जो भी फैसला आएगा सर्वमान्य होगा। संत समाज बयानबाजी करने से बचे। कोई भी गलत टिप्पणी न करें। इस अवसर पर श्रीमहंत रामरतन गिरि, भोला शर्मा, प्रतीक सूरी, टीना आदि उपस्थित रहे।