चंपावत। जिला प्रशासन, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग और पतंजलि संस्था के सहयोग से मंगलवार को गोरलचौड़ मैदान में सुबह 6:30 बजे से आठ बजे तक योगाभ्यास किया गया। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी, एसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ आरएस रावत के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा सहित कई लोगों ने योग की बारीकियां जानी। पतंजलि संस्था के योग प्रशिक्षक लोकमणि पंत और राजेंद्र गहतोड़ी ने योगाभ्यास कराया।एसएसबी की 18 बीओपी में भी कार्यक्रम
चंपावत। चंपावत में पंचम वाहिनी परिसर के अलावा 18 बॉर्डर आउटपोस्ट में मानवता के लिए योग की थीम पर योगासन किया गया। इस मौके पर कमांडेंट प्रमोद देवरानी, नरेंद्र सिंह, अमरेश कुमार, प्रकाश चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी हरीश चंद्र जोशी, उप कमांडेंट हेमंत कुमार, नितिन कुमार सिंह, डॉ. घनश्याम पटेल आदि ने हिस्सा लिया।टनकपुर में एक हजार से अधिक लोगों ने किया योग
टनकपुर (चंपावत)। भारत विकास परिषद और नव सूर्योदय सेवा समिति की ओर से डॉ. नवदीप जोशी ने स्टेडियम और सीमा सड़क संगठन कार्यालय परिसर में योगासन कराए। एक हजार से अधिक लोगों ने योग किया। इस मौके पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, डॉ. देवी दत्त जोशी, परिषद के अध्यक्ष राजीव आर्य, पूर्व चेयरमैन हर्षवर्द्धधन रावत, रश्मि गुप्ता, माया चंद, कौशल तिवारी आदि थे।
बनबसा में भी कार्यक्रम
बनबसा (चंपावत)। बनबसा में एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट ब्रजपाल सिंह नेगी के निर्देश पर बनबसा धनुषपुल स्थित ए कंपनी की धनुषपुल बीओपी और सीमा चौकी गढ़ीगोठ में योग अभ्यास किया गया। इस दौरान योेग प्रशिक्षक राधा देवी, एसएसबी ए कंपनी के प्रभारी दीवान सिंह कार्की मौजूद रहे। केवि क्रमांक दो में स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्ष एनएचपीसी के टनकपुर पावर स्टेशन के मुखिया महाप्रबंधक राजीव सचदेवा ने योग सप्ताह का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रंजना बरफाल मौजूद रहीं।
लोहाघाट: कई आसनों का अभ्यास कराया
लोहाघाट (चंपावत)। रामलीला मैदान में आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर गंगवार के संचालन में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने योग शिविर का शुभारंभ किया। नवीन मुरारी, हीरा मुरारी नक योग कराया। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रचार अधिकारी गोपाल सिंह, केवी के प्रधानाचार्य संदीप त्यागी आदि थे। कर्णकरायत स्थित डेल माउंट स्कॉलर्स स्कूल में प्रबंधक पंकज मुरारी, आईटीबीपी में कमांडेंट बसंत कुमार नोगल, लोहाघाट पीजी कॉलेज में एनएसएस की जिला समन्वयक सुमन पांडेय के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। नागार्जुन धाम वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मडलक में योग शिविर आयोजित किया गया।

यहां भी कार्यक्रम
– पिथौरागढ़ में एसपी लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन में योगाभ्यास किया गया।
– पीएनएफ एंचोली में सहजयोग की माया पंत ने बच्चों को योग के महत्व और सहजयोग के बारे में विस्तार से बताया।
– केएनयू जीआईसी में योग प्रशिक्षक डॉ. कैलाश चंद्र जोशी ने योग कराया।
– ब्रह्मकुमारी राजयोग केंद्र चिमस्यानौला में आयोजित योग शिविर में डॉ. उमा पाठक ने योग का महत्व बताया।
– तहसील विधिक सेवा समिति टनकपुर की ओर से न्यायालय परिसर में योग शिविर का न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनीश मोहन का शुभारंभ किया। संवाद
– पाटी में योग शिविर का एसडीएम मनीष बिष्ट ने किया। इंडस नेशनल स्कूल मे रबीश पचौली, विक्रम चौहान, प्रधानाचार्या चंद्रा लडवाल, शिक्षक नारायण गहतोड़ी, भूपाल मेहता ने योग कराया।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand