धमकी देने वाले ने दो दिन के अंदर उनका सिर काटने की धमकी देते हुए जान की सलामती के लिए 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने और हरिद्वार में हुई धर्म संसद में अमर्यादित भाषण के बाद चर्चाओं में आए शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को डी कंपनी ने सिर काटने की धमकी दी है। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का दावा है कि व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मारने की धमकी दी है।
प्रेस को जारी बयान में जितेंद्र नारायण ने बताया कि 10 जून को इब्राहिम कासकर के भाई ने व्हाट्सएप कॉल कर उनकी गर्दन काटने की धमकी दी। 11 जून को दोबारा दुबई के नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को दाऊद इब्राहिम का गुर्गा और इब्राहिम कासकर का भाई बताया। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने दो दिन के अंदर उनका सिर काटने की धमकी देते हुए जान की सलामती के लिए 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।