
चारों धाम में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावों के बीच घंटों बिजली कटौती का मामला गरमा गया है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने मामले का संज्ञान लेते हुए सचिव ऊर्जा और यूसीपीएल एमडी पर नाराजगी जताई। उनके निर्देश पर यूपीसीएल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(ईई) को निलंबित कर दिया गया है। आदेश के बाद यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने केदारनाथ का दौरा किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दरअसल, सरकार पहले से ही दावा कर रही है कि चारों धाम में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से एक दिन पहले कई घंटे अंधेरा छाया रहा। कपाट खुलने के दिन फिर बिजली कटौती होने से श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी।
मामला मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु के संज्ञान में आया। उन्होंने सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम और यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार पर नाराजगी जताते हुए केदारनाथ में तैनात यूपीसीएल के ईई दशरथ चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनकी जगह ईई मनोज कुमार को केदारनाथ की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही यूपीसीएल के एमडी को निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर निरीक्षण करें ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।