चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान वाहनों की कमी पड़ने पर कुमांऊ से बसें मंगाई जाएंगी। इसके लिए आरटीओ ने चारधाम यात्रा संचालक और परिवहन निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के निर्देश दिए हैं। 15 अप्रैल से एआरटीओ कार्यालय में चारधाम यात्रा के लिए वाहनों का ग्रीन कार्ड बनना शुरू होगा।

बुधवार को एआरटीओ कार्यालय में आरटीओ डीसी पटोई ने चारधाम यात्रा के वाहन स्वामियों और परिवहन निगम के साथ मिलकर एक बैठक की। इसमें आरटीओ ने वाहन स्वामियों को चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा में वाहनों की कमी पड़ने पर कुमांऊ के रामनगर से केएमओयू की बसें मंगाई जाएंगी। परिवहन निगम को भी यात्रा में वाहनों का इंतजाम करना होगा। निगम की ओर से जिन बसों को यात्रा में लगाना है, उनकी सूची निगम परिवहन विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करवा दें। कहा कि यात्रा के दौरान ओवररेटिंग बरदाश्त नहीं की जाएगी। डग्गामारी पर रोक लगाई जाएगी। प्राइवेट वाहनों में नियंत्रण लगाया जाएगा। 15 अप्रैल से एआरटीओ कार्यालय में चारधाम यात्रा को लेकर वाहनों के ग्रीन कार्ड बनेंगे।

इस मौके पर एआरटीओ अरविंद पांडेय, आरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, सुधीर राय, नवीन रमोला, गोपाल सिंह नेगी, मदन कोठारी, बृजभानु, प्रकाश गिरी, कृष्णा पंत, बलवीर रौतेला, जसपाल, विपिन चौधरी, प्रेमपाल और हेमंत डंग आदि शामिल थे।

Tarun Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *