इस बार तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। देश दुनिया से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों को आनलाइन पंजीकरण की सुविधा मिलेगी, जिसमें यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री की पूरी जानकारी ली जाएगी।
इस बार तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। देश दुनिया से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों को आनलाइन पंजीकरण की सुविधा मिलेगी, जिसमें यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री की पूरी जानकारी ली जाएगी।
तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण और सत्यापन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। इससे तीर्थयात्रियों और उनके वाहनों की सुरक्षा के साथ उन्हें आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। इसके लिए यात्रियों को क्यूआर कोड बना रिस्ट बैंड दिया जाएगा, जिसे धामों में स्कैन किया जाएगा। इससे पर्यटन विभाग को यह पता रहेगा कि कौन सा यात्री कहां पर है।