बीआरओ के मेजर शिवम अवस्थी ने बताया कि हाईवे पर आए मलबे को तो हटा दिया गया, लेकिन बोल्डर को मशीनों से हटाना संभव नहीं हुआ। विस्फोट की सहायता से बोल्डर तोड़ने के बाद देर शाम सात बजे हाईवे खोल दिया गया।

पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद

नारायणबगड़-बगोली के बीच इन दिनों हाईवे चौड़ीकरण कार्य के तहत पहाड़ी कटिंग का काम चल रहा है। बृहस्पतिवार को यहां काम के दौरान कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर मौणाछीड़ा के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया। हाईवे बंद हो जाने से यहां बरात की गाड़ियों समेत कई यात्री वाहन फंस गए। देर शाम सात बजे हाईवे खोल दिया गया।

बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे पहाड़ी की कटिंग के दौरान अचानक पहाड़ी दरकने से हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर आ गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन व बरात की कई गाड़ियां वहीं पर फंस गईं। ऐसे में नारायणबगड़ के झिंझौणी से आदिबदरी के रंडोली गांव जा रही बरात की कुछ गाड़ियां नारायणबगड़ से परखाल होते हुए कफारतीर सड़क मार्ग से नलगांव तक करीब 45 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर हाईवे पर पहुंचीं और तब गंतव्य को रवाना हुईं।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand