गंगोत्री हाईवे के बाद अब यमुनोत्री हाईवे पर भी गेट सिस्टम लागू कर दिया गया है। पुलिस ने हाईवे पर जाम की समस्या ने निजात पाने के लिए यह निर्णय लिया है। हाईवे पर पालीगाड़ से राणाचट्टी के बीच गेस्ट सिस्टम लागू रहेगा।

चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों के पहुंचने से अक्सर गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर जाम की स्थिति बन रही है। हाईवे कई स्थानों पर काफी संकरे हैं। जिससे बड़े वाहनों के एक स्थान पर पास होने से समस्याएं हो रही हैं। सुरक्षित यात्रा व जाम से निजात के लिए पुलिस ने गंगोत्री हाईवे पर करीब 12 स्थानों पर गेट सिस्टम लागू किया है। अब यमुनोत्री हाईवे पर भी गेट सिस्टम लागू कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार हाईवे पर पालीगाड़ से राणाचट्टी के बीच गेस्ट सिस्टम रहेगा। इस दौरान यहां बड़े वाहनों के आवागमन में करीब 10 से 15 मिनट का अंतराल रखा जाएगा। साथ ही राणाचट्टी, स्यानाचट्टी व पालीगाड़ के बीच तैनात टीम आपस में संपर्क करने के लिए आरटी सेट का प्रयोग करेंगे। सीई सुरेंद्र भंडारी का कहना है कि जाम आदि की समस्या से निजात पाने के लिए गेट सिस्टम लागू किया गया है। पालीगाड़ से राणाचट्टी तक बड़े वाहनों को 10 से 15 मिनट के अंतराल पर छोड़ा जाएगा।यमुनोत्री हाईवे पर रहा छह घंटे लगा जाम
यमुनोत्री हाईवे पर स्यानाचट्टी, रानाचट्टी, हनुमानचट्टी के बीच सोमवार को छह घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यमुनोत्री हाईवे कई जगह बेहद संकरा होने के चलते सोमवार को धाम की ओर से नीचे आ रहे वाहन रानाचट्टी के पास दूसरे वाहन को साइड देने में फंस गए। जिसके चलते स्यानाचट्टी, रानाचट्टी व हनुमानचट्टी के पांच किमी हिस्से में लंबा जाम लग गया। जो बाद में अपराह्न तीन बजे खुला। जिसके बाद ही आवाजाही बहाल होने से मार्ग में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली। इधर, तीर्थपुरोहित मनमोहन उनियाल, अनोज उनियाल ने बताया कि बारिश के चलते यात्रियों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर, जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर जगह-जगह कीचड़ व फिसलन होने से आवाजाही जोखिमभरी बनी हुई है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand