21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर परमार्थ निकेतन में तैयारियां शुरू हो गई हैं। गंगा तट पर योग साधकों और योगाचार्यों के लिए पंडाल तैयार हो रहा है। गंगा घाट पर आयोजित गंगा आरती स्थल पर शिव मूर्ति के समीप मंच को आकर्षक बनाने की तैयारियां की जा रही है।
कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो वर्षों से योगनगरी में योग साधकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऑनलाइन मनाया। दो वर्ष बाद यह पहला मौका है जब परमार्थ निकेतन में योगाचार्य और योग साधक एकजुट होकर एक साथ विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करेंगे।
योग के लिए प्रदेश में नैनीताल, केदारनाथ, हरकी पैड़ी और परमार्थ निकेतन आश्रम को चुना गया है। प्रदेश सरकार की ओर से परमार्थ निकेतन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आश्रमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा। जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के योग साधक, योगाचार्य व अन्य लोग शामिल होकर योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करेंगे।
इस दौरान योगाचार्यों और योग साधकों को सम्मानित किया जाएगा। सांध्यकालीन गंगा आरती के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। योग दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आश्रम में पहुंचकर जायजा लेंगे।
योग केंद्रों में भी होगा योगाभ्यास
स्वामी समर्पण आश्रम तपोवन में स्वामी समर्पण आनंद ने कहा कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उनके आश्रम में योग, प्राणायाम और ध्यान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सभी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।
सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं भी करेंगी योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं भी योगाभ्यास करेंगी। आस्था पथ, त्रिवेणी घाट, पूर्णानंद घाट, शत्रुघ्न घाट, बैराज मरीन ड्राइव, आईडीपीएल में योगआदि क्षेत्रों में योग दिवस की तैयारियां की जा रही है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand