उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा जीवन, जीविका और आस्था का आधार है। गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखना हम सभी का दायित्व है। समेकित प्रयास से ही गंगा की अविरलता और निर्मलता संभव है। योगी ने सामाजिक संगठनों से एकजुट होकर गंगा की स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को ऋषिकुल महाविद्यालय के सभागार में पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से रचित स्पर्श गंगा गीत एवं खंडकाव्य ‘मैं गंगा बोल रही’ का विमोचन किया। इस दौरान स्पर्श गंगा ई-पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
दोनों मुख्यमंत्रियों ने स्पर्श गंगा प्रहरियों को सम्मानित भी किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने स्पर्श गंगा अभियान चलाकर गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया। जिससे दुनिया में गंगा के प्रति एक आस्था और निष्ठा देखने को मिलती है। गंगा और यमुना का उद्गम देवभूमि उत्तराखंड में है, हिमालय पर्वत उत्तर भारत में जलापूर्ति करता है।