वैश्विक कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए जिला मुख्यालय में शनिवार (आज) से श्री रामकथा एवं हवनात्मक महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ होगा। नौ दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन नगर में कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें उत्तराखंड के 121 से अधिक देवी-देवताओं की डोलियों व निशान पहुंचेंगे।

शुक्रवार को अष्टादश महापुराण एवं अति रुद्र महायज्ञ समिति ने प्रेस वार्ता कर आयोजन की जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा ने कहा कि संपूर्ण विश्व के कल्याण व शांति और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए 23 अप्रैल से 1 मई तक श्री राम कथा एवं हवनात्मक महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला मैदान में दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होने वाली कथा में राजस्थान जोथपुर के संत मुरलीधर महाराज कथा वक्ता होंगे। वहीं महारुद्र यज्ञ काशी विश्वनाथ मंदिर में होगा। महासचिव रामगोपाल पैन्यूली ने कहा कि आयोजन में बड़ी संख्या में कथा श्रवण के लिए लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वार्ता में संयोजक प्रेम सिंह पंवार, व्यवस्थापक घनानंद नौटियाल, उपाध्यक्ष विजय संतरी, नत्थी सिंह रावत, सीपी बहुगुणा, जीतवर सिंह नेगी, भूपेश कुड़ियाल आदि रहे।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand