पकड़े गए काशीपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक के घर हथियारों के साथ घुसने वाले जानिए आईटीआई पुलिस ने कैसे पकड़े यह शातिर
शुभम प्रजापति काशीपुर- नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक ईश्वर अग्रवाल पुत्र प्रदीप पैगिया निवासी आईसीआईसीआई बैंक के पीछे बाजपुर रोड काशीपुर थाना आईटीआई , द्वारा तहरीर दी थी कि अस्लाह से लैस होकर कुछ बदमाशों ने उनके घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर बेखौफ होकर घर में घुसकर आलामारी का लाक तोड़ा और चांदी के आभूषण व वर्तन आदि चोरी कर लिए। तहरीर आधार पर आईटीआई थाने में मु.एफआईआर नम्बर 171/22 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । बदमाशों द्वारा अस्लाह से लैस होकर बेखौफ होकर उक्त वारदात को अंजाम देने के कारण चिकित्सक का परिवार एवं आसपास के लोगों में काफी डरे सहमे थे। घटना की गम्भीरता एवं आमजनमानस में व्याप्त भय के माहौल को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिहनगर डा मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्रमोहन सिह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिह के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक आईटीआई आशुतोष कुमार सिह के नेतृत्व में तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया ।गठित पुलिस टीमों द्वारा अज्ञात अभियुक्त गणों की तलाश व माल बरामदगी हेतु अथक प्रयास व मेहनत करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज , एसओजी से प्राप्त सर्विलांस सम्बन्धी जानकारी व प्रभावी पतारसी सुरागरसी से आज उपरोक्त की घटना में संलिप्त निम्नलिखित 04 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से प्रातः 07.40 बजे घटना उक्त में चोरी किए गये लगभग 01 लाख रुपये के चांदी के वर्तन व सिक्कों तथा एक अवैध तमंचा व 02 कारतूस व 02 चाकूओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान छुट्टन पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी ग्राम सैवियाकला थाना पटवाई जिला रामपुर उ0प्र0 हाल निवासी प्रकाश सिटी से आगे खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई, चन्द्रपाल सैनी उर्फ पण्डित पुत्र लालमन सैनी निवासी समदा , रामसहाय का मझरा थाना मूंढापाण्डे जिला मुरादाबाद हाल निवासी महुवाखेड़ागंज थाना आईटीआई , ऊधमसिहनगर,विनोद कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सैजनी थाना बनियाढेर जिला सम्भल उ0प्र0, मौ0यासीन पुत्र फूल मियां निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना बगदा जिला बूंगा उत्तर 24 परगना , पश्चिम बंगाल हाल निवासी खजूरिया खास , दिल्ली। के रूप में पुलिस ने की है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा घटना में खैरूल नाम के एक अन्य अभियुक्त के संलिप्त होने की बात बताई गयी है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रकार अभियुक्तगणों द्वारा एक योजना के तहत आपराधिक षडयन्त्र रचकर अवैध अस्लहों से लैस होकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है जिनके विरुद्ध मुकदमे में धारा 411/120 बी आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैपुलिस ने पकड़े गए चोरो से
चांदी के गिलास 12, चांदी के लोटे, चांदी के सिक्के -6, एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस
तथा दो अदद अवैध चाकू बरामद किए है।पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह,
प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष सिंह,-उ0नि0 प्रदीप कुमार भट्ट, उ0नि0 विजय सिह, उ0नि0 रविन्दर बिष्ट एसओजी काशीपुर, कानि0 ध्यान सिह, कानि अमित राणा
,कानि0 नवीन भट्ट शामिल थे।
9-कानि0 मुकेश कुमार
10-कानि0उमेश तोमक्याल
11-कानि0जितेन्द्र सिह
12-कानि0जितेन्द्र राय
13-कानि0 ललित चौधरी
14-एसओजी कानि0गिरीश काण्डपाल
15-एसओजी कानि0 विनय कुमार

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand