एंकर- हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर काशीपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वाधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों के साथ ही पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर वर्तमान पत्रकारिता पर विचार रखे, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करने की बात कहीं, वहीं इस मौके पर सैकड़ों पत्रकारों ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की सदस्यता भी ग्रहण की।

पहली बार काशीपुर में आयोजित हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पत्रकारों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया, इस मौके पर यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा कि जिले से लेकर प्रदेश तक यूनियन पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत है, पिछले कई सालों में यूनियन ने कई अहम मुद्दों पर पत्रकारों के हितों के लिए सत्ता से लड़ाइयां लडी है, यही नहीं यूनियन ने सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभाते हुए कोरोना काल हो या फिर बाढ़ से आपदा के संकट हर प्रकार से जनता की सेवा में यूनियन के सिपाही तत्पर रहे हैं, वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष सुलोचना पायल ने पत्रकारिता में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया।
वहीं इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पत्रकारों को संगठित होकर अपनी ताकत का एहसास कराने की बात कहकर पत्रकारों में जोश भरने का काम किया, उन्होंने कहा कि पत्रकारों की हर परेशानी और दिक्कतों के लिए यूनियन हर प्रकार से मदद के लिए तैयार है, वहीं इस मौके पर कांग्रेसी नेत्री मुक्ता सिंह ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में पत्रकारों की कलम की ताकत बताते हुए निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता करने की बात कहीं, वहीं संदीप सहगल ने भी पत्रकारों पर हो रहे शोषण पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्रकारों को अधिकारों के प्रति जागरुक रहने की बात कहीं, जबकि इस मौके पर तीलू रौतेली सम्मान प्राप्त अलका पाल ने कहा कि समाज को आईना दिखाने का काम करने वाले पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए, जिससे समाज में वास्तविकता का प्रचार हों, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने भी इस मैौके पर अपने विचार रखे।
इस मौके पर महिला मोर्चा में समा सलमानी को नगर उपाध्यक्ष महिला विंग से जोडा गया, साथ ही सैकड़ों पत्रकारों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की, इस मौके पर महानगर अध्यक्ष योगेश शैली, सचिव आरिफ खान, कोषाध्यक्ष अजहर मलिक, महामंत्री लवप्रीत सिंह ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया, वहीं सिद्धार्थ शर्मा को इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन काशीपुर इकाई के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया, वहीं इस मौके पर कुंदन शाह, जयपाल अहेरिया, उमेश कश्यप, जसविंदर गांधी को यूनियन द्वारा सम्मानित किया गया।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *