शहरों में तपिश बढ़ने लगी तो लोग राहत पाने के लिए उत्तराखंड का रुख करने लगे हैं। वीकेंड पर नैनीताल, मसूरी और ऋषिकेश समेत तमाम पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी नजर आई। होटल पूरी तरह पैक रहे।
Rishikesh Hotel Booking Full
ऋषिकेश में 15 और 16 अप्रैल की छुट्टी के लिए होटलों में अभी से बुकिंग लगभग फुल हो गई है। जो कुछ होटल बचे हैं, उनमें भी 50 से 60 फीसदी तक की बुकिंग हो चुकी है। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर ली है। पर्यटक सीजन को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जाएगा। नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बात करें ऋषिकेश की तो यहां सैलानियों ने राफ्टिंग के रोमांच और कैंपिंग का जमकर लुत्फ उठाया। लक्ष्मणझूला, तपोवन से लेकर मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में होटल, कैंप पर्यटकों से फुल रहे। रामझूला पुल, जानकी झूला पुल पर दिनभर पर्यटकों की आवाजाही बनी रही। गंगा में दिनभर रंग-बिरंगी राफ्टें तैरती नजर आईं। गरुड़चट्टी, मोहन चट्टी, घुघतानी तपोवन, घट्टूगाड़, बैरागढ़ आदि स्थानों पर संचालित कैंपों में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। आगे पढ़िए