अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, कुंभ कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं. जिसमे से अब तक 80 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. 

हरिद्वार: हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने के लिए मेला प्रशासन और राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है. विश्व प्रसिद्ध धर्म नगरी हरिद्वार हर की पौड़ी पर कुम्भ का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर पूरे मेला छेत्र में कार्य तेजी से चल रहे है. अगर पुलों के निर्माण कार्यो की बात की जाए तो कार्य दिन प्रतिदिन तेजी पकड़ते नजर आ रहे है. दूसरी ओर जगह-जगह बिजली के तारों को भूमिकृत करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है.

कुम्भ के कार्यों को लेकर जब कुम्भ के अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, कुंभ कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं. जिसमे से अब तक 80 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. बता दें कि इस महाकुंभ में 39 कार्यों की स्वीकृति की गई थी, जिसमें सभी कार्य प्रगतिशील हैं.

उन्होंने बताया कि, मेले में कई स्थाई व कई अस्थाई कार्य किये जाने हैं. जिसमें की स्थाई कार्यों के लिए मेला प्रशासन को ओर से पैसों की जरूरत पड़ सकती है. गौरतलब है कि, सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार से कुंभ कार्यों को प्रगतिशील बनाये रखने व राज्य के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटन करने का आग्रह किया है.

कुंभ कार्यों को लेकर यहां की तीर्थ पुरोहित व सामाजिक कार्यकर्ता में काफी उत्सुकता नजर आ रही है. उनका कहना है कि, यह धार्मिक नगरी है और बड़े ही सौभाग्य की बात है कि महाकुंभ जैसे बड़े मेले का आयोजन हरिद्वार की पावन भूमि पर होना है. वर्षों से चले आ रहे इस पौराणिक मान्यताओं को बनाये रखने के लिए सरकार लगातार अथक प्रयास करती है.

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार भी मेले को सफल बनाने के लिए तत्पर है. यहां कई स्थाई व अस्थाई निर्माण होने हैं जिसमे की यहां के स्थाई निवासियों व यहां आ रहे यात्रियों को भी सुविधा प्राप्त होगी. केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपये की मांग को पूरा करेगी. जिससे कि यहां की सौन्दर्यकरण सहित कई कार्य किये जाने है.
वहीं साधु संतों का कहना है कि कुम्भ के लिए एक हजार करोड़ भी कम हैं, क्योंकि जिस तरह से यहां सड़के पुल व घाटों के साथ ही फ्लाईओवर का कार्य होना है, उसको देखते हुए केंद्र सरकार को उदारता दिखाते हुए अधिक से अधिक पैसा देना चाइए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand