कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने 12 दिन के गढ़वाल दौरे ‘विरासत की खोज’ का सोमवार सुबह हरकी पैड़ी पर प्रात:कालीन आरती कर समापन किया। उन्होंने कहा कि चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ उतरेगी। वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर उन्होंने सवाल उठाए। कहा कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से एक दिन पहले रात 10 बजे तक भी वहां पर लाइट और मोबाइल सिग्नल की व्यवस्था नहीं थी।

माहरा रविवार रात हरिद्वार पहुंचे और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब पार्टी कार्यकारिणी में काम करने वाले युवाओं मौका दिया जाएगा। कांग्रेस की मूल विचारधारा पर विश्वास करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाएगा। सोमवार सुबह उन्होंने मां गंगा आरती में शामिल होकर गढ़वाल दौरे का समापन किया।

करण माहरा ने चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। कहा कि यात्रा में अब तक 16 यात्रियों की मौत हो चुकी है। यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर खास इंतजाम नहीं हैं। धर्मनगरी में यात्रियों के साथ मारपीट के सवाल पर कहा कि यात्री देवभूमि की गलत छवि लेकर जा रहे हैं। इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।
पूर्व यूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने बताया कि देवभूमि में अतिथियों का सत्कार किया जाता है, ना कि अभद्रता। उन्होंने कहा कि करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस में एक नई ऊर्जा आई है। इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मोहित उनियाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेस के पूर्व महामंत्री रमन वशिष्ठ, अंबरीष विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविश भट्टी, पार्षद राजीव भार्गव, पूर्व पार्षद अमन गर्ग उपस्थित रहे।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand