
वाराणसी के प्रभु घाट पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। प्रभुघाट के सामने गंगा में नाव पलटने से चार लोग डूब गए। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता है। एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को बचा लिया गया। हादसे में लापता युवक की तलाश जारी है।
सोमवार दोपहर में टूंडला से काशी घूमने आए पांच दोस्त प्रभु घाट पर गए थे। यहां उन्होंने एक नाव वाले से गंगा में नौकायन कराने की बात कही। नाविक को लेकर कुछ छह लोग उस पर सवार थे। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार नाव पर घूमने जाने से पहले सभी ने शराब भी पी थी।
नाव में पानी भरने से हुआ हादसा
नाव अभी प्रभु घाट से आगे बढ़ी ही थी कि उसमें पानी भरने लगा। इससे नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में नाव सवार सभी छह लोग डूब गए। घाट पर मौजूद नाविकों ने सभी को बचाने का प्रयास किया लेकिन दो लोगों को ही निकाल पाए। उधर थोड़ी ही देर में पुलिस अधिकारियों के साथ ही एनडीआरएफ के जवान भी पहुंच गए।

पानी का खिलाड़ी पानी में ही हार गया
