सोमवती अमावस्या के लिए तैयार किए गए यातायात व पार्किंग प्लान की वीकेंड पर ही धज्जियां उड़ गईं। हाईवे से लेकर शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गलियां तक जाम में फंस गईं। सिविल पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस व सीपीयू के जवान जाम से जूझते हुए नजर आए। मगर कोई फायदा नहीं हुआ। जाम लगने से स्थानीय नागरिकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सोमवार को साल की आखिरी सोमवती अमावस्या के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने यातायात डायवर्जन, पार्किंग व निकासी और प्रवेश के लिए प्लान तैयार किया गया था। लेकिन रविवार की सुबह से ही वीकेंड पर हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया। ऋषिकुल चौक से लेकर शांतिकुंज तक जाम में लोग जूझते रहे। जाम से बचने के लिए हाईवे छोड़कर लोगों ने शहर के अंदर पहुंचना शुरू किया तो यहां पर भी जाम लग गया। लोग गलियों में भी कारों, ई-रिक्शा व ऑटो से जाने लगे तो यहां भी जाम लग गया। हाईवे पर जाम लगने से दिल्ली की तरफ से आ रहे वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क कराया गया। ट्रैफिक डायवर्जन को पहले पुलिस ने दोपहर बाद लागू करने की बात कही थी। इधर, सहारनपुर की तरफ से आ रहे वाहनों को सिंहद्वार चौक से बैरागी कैंप भेज दिया गया। शहर के अंदर भी रोडवेज की बसें यहां से वहां दौड़ती नजर आई। हाईवे पर हुए यातायात के दबाव का असर शहर के अंदर भी दिखाई देने लगा। करीब साढ़े पांच घंटे बाद सिंहद्वार चौक से डायवर्जन हटा दिया गया लेकिन नगला इमरती रुड़की से डायवर्जन जारी रहा। बैरागी कैंप से श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा से हरकी पैड़ी की तरफ रवाना किया गया। वह भी जहां तक भीड़ का दबाव नहीं था। सोमवती अमावस्या की पूर्व संध्या पर यातायात प्लान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। यातायात पुलिस, सीपीयू के जवान व सिविल पुलिस के सिपाही हर तरफ जाम को खुलवाते हुए नजर आए। मगर कोई फायदा नहीं मिला।

ऑटो, ई-रिक्शा पर लगा प्रतिबंधित
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान पर पहुंची भीड़ को देखते हुए ललतारो पुल से आगे ऑटो व ई-रिक्शाओं को प्रतिबंध कर दिया गया था। इसके साथ ही ठेले व रेहड़ी लगाने वाले लोगों को भी वहां से हटाया गया।
बाजारों में रही भीड़
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान से पहले हरिद्वार के बाजारों में खरीदारी करने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रही। जिस भी दुकान पर देखा गया उस दुकान पर ही कोई कपड़े खरीदते हुए दिखा तो कई नग-नगीने व मूर्ति खरीदता हुआ नजर आए।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *