माघ मेले के लिए भूमि आवंटन के क्रम में सोमवार को संतों, संस्थाओं और तीर्थपुरोहितों को भूमि आवंटित की गई। इसके तहत काली सड़क पर 120 संतों और संस्थाओं को तकरीबन सत्तर बीघा भूमि दी गई। इसमें टीकरमाफी आश्रम के स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी, अंगद जी महाराज, गर्गाचार्य जैसे संत शामिल रहे। वहीं तीर्थपुरोहितों को भूमि वितरण के क्रम में सेक्टर पांच में सत्तर तीर्थपुरोहितों को तकरीबन सौ बीघा भूमि आवंटित की गई।