प्रयागराज, जेएनएन। माघ मेला के परेड ग्राउंड में पर्यटन विभाग की ओर से प्रदर्शनी में अयोध्या मंदिर का मॉडल रखा गया है। इसको देखते लिए दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सभी ने मंदिर के साथ सेल्फी भी ली। हर साल परेड ग्राउंड में कई सरकारी विभागों की प्रदर्शनी लगती थी। लेकिन अब तक वहां पर पर्यटन विभाग की ही प्रदर्शनी लग सकी है। यहीं पर मीना बाजार भी लगना था लेकिन उसके लिए अब तक जमीन आवंटित नहीं सकी है, फिर भी कुछ दुकानें सज गई हैं। जबकि दो झूले लग चुके हैं। स्नान करके लौटे लोगों ने झूले का आनंद लिया और पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी देखी। त्रिवेणी रोड पर लगे पर्यटन विभाग के शिविर में प्रदेश भर के पर्यटक स्थलों की प्रदर्शनी लगाई गई। यहां पर अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का मॉडल, द्वारिकाधीश मंदिर, गिरिराज जी महाराज गोवर्धन मंदिर, मानसी गंगा गोवर्धन मंदिर, वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर, रंगजी मंदिर, बरसाना का राधारानी मंदिर, कुंभ मेला, माघ मेला, गोरखनाथ मंदिर, चित्रकूट के रामघाट, सारनाथ, काशी विश्वनाथ आदि के मंदिरों की प्रदर्शनी लगी है। पर्यटन उप निदेशक दिनेश कुमार ने बताया मेेले के दौरान यह प्रदर्शनी लगी रहेगी।

बाधित न हो आपूर्ति इसलिए डटी रही बिजली विभाग की फौज

माघ मेला क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए बिजली विभाग की पूरी टीम डटी रही। सभी की ड्यूटी लगाई और कोई भी गड़बड़ी आने पर तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए थे। मुख्य अभियंता ओपी यादव, अधीक्षण अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव, आरके सिंह, राकेश पांडेय, अधिशासी अभियंता बीके सक्सेना समेत अन्य अधिकारी माघ मेला क्षेत्र में डटे थे। लखनऊ और वाराणसी से ऑनलाइन माघ मेला में बिजली व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही थी। माघ मेला के अधिशासी अभियंता बीके सक्सेना ने बताया कि सभी सेक्टरों में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तैनात थे। स्नान घाटों पर बिजली व्यवधान न उत्पन्न हो, इसके लिए बुधवार देर रात से ही कांबिंग अभियान चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand