Innerwheel club Haridwar द्वारा डॉ मनु शिवपुरी को प्रेसिडेंट बनाया गया एवम् नई टीम का गठन किया गया इनरव्हील हरिद्वार द्वारा नई टीम जिसमें प्रेसिडेंट डॉ मनु शिवपुरी, वाइस प्रेसिडेंट नीलम ननकानी ,सेक्रेटरी इंदु मिश्रा treasurer जया कोर आईएसओ साक्षी गुप्ता एडिटर पायल मित्तल को जिम्मेदारी दी गई ।
आज प्रथम प्रोजेक्ट की शुरुआत एक बहुत जरूरतमंद बालिका जिसकी की फीस की कमी के कारण शिक्षा बीच में ही छूटने वाली थी उसकी 1 वर्ष की सम्पूर्ण फीस भरकर प्रथम प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई।
आजडॉक्टर्स डे अवसर पर डॉ अनु लूथरा जी ,डॉक्टर प्रेम लूथरा जी ,डॉक्टर मोहित वर्मा ,डॉक्टर शिवम वर्मा डॉ विनीता कुमार को सम्मानित कर इनरव्हील हरिद्वार की अध्यक्ष अध्यक्षा डॉ मनु शिवपुरी ने कहा की कोरोना काल में डॉक्टर्स के द्वारा किया गया बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है ।जितनी भी सराहना की जाए कम है। Dr मोहित ने तो अस्पताल के इनॉग्रेशन से पूर्व ही कोविड़ मरीजों को रखने का निर्णय लिया है।।इंदु मिश्रा में कहा की drs तो भगवान की तरह इस काल में सिद्ध हुए है ।नीलम नानकानी ने कहा कि इन सभी डॉक्टर्स ने लीक से हट कर कार्य किया। आज इस अवसर पर श्री मति अर्चना जैन जी भी क्लब क्लब मेंबर्स के साथ उपस्थित रही ।
