हेमकुंड साहिब से लौटे पंजाब के 300 तीर्थयात्री गोविंदघाट में बदरीनाथ हाईवे पर पहुंचे। काफी देर इंतजार करने पर भी उन्हें जब वाहन नहीं मिला तो उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे हेमकुंड साहिब से लौटे पंजाब के 300 तीर्थयात्री गोविंदघाट में बदरीनाथ हाईवे पर पहुंचे। काफी देर इंतजार करने पर भी उन्हें जब वाहन नहीं मिला तो उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।उन्होंने तीर्थयात्रियों को अलग-अलग वाहनों से रवाना किया। दोपहर करीब दो बजे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाई। गोविंदघाट थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि तीर्थयात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण कोई भी सवारी वाहन नहीं रुका। स्थानीय और सवारी वाहनों के जरिये तीर्थयात्रियों को रवाना किया गया।