उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को प्रयागराज पहुंचे कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड से बीजेपी को खदेड़ दिया गया है. अब उत्तर प्रदेश से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को भी सीएम की कुर्सी से हटाना होगा. रावत ने कहा कि चुनाव हारने के बाद सीएम योगी को उत्तराखंड में कुटिया बनाने के लिए वे जमीन की पेशकश करेंगे.हरीश रावत ने बीजेपी के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि बीजेपी ने हर साल प्रदेश में 2 करोड़ नौकरी देने, किसानों की आय दोगुनी करने और काले धन का खत्म करने का संकल्प लिया था. साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या ये संकल्प पूरे हुए. वहीं, रावत ने कहा कि जिन लोगों ने पहले के संकल्पों को पूरा नहीं किया, वे अब दूसरे संकल्प को क्या पूरा करेंगे.देश ने इन्हीं के आधार पर मोदी जी को सत्ता सौंपी थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो प्रतिज्ञाएं की हैं, वे पूरी तरह से व्यवहारिक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand