मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्देश दिए कि बुजुर्ग लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा पर आए। इसकी व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। इस संबंध में चारधाम यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं के प्रति नकारात्मक संदेश से बचा जाए।

चारधाम यात्रा 2022

चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की जाएगी। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक में समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि यात्रा के दौरान हो रही मृत्यु के वास्तविक कारणों की सही स्थिति जनता के समक्ष रखी जाए। जिससे यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु आवश्यक एहतियात बरतें।

सीएम आवास में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बुजुर्ग लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा पर आए। इसकी व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। इस संबंध में चारधाम यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं के प्रति नकारात्मक संदेश से बचा जाए।

यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को आवश्यक व्यवस्थाएं देने के लिए पर्यटन, स्वास्थ्य, परिवहन, एसडीआरएफ के अधिकारी समन्वय कार्य करें।  बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव राधिका झा, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, अपर सचिव सी. रविशंकर, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. शैलजा भट्ट आदि मौजूद थे।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand