91 उम्मीदवारों की सूची में सिर्फ नौ महिलाएं
91 उम्मीदवारों की इस सूची में केवल नौ महिला उम्मीदवार हैं। इनमें सिंधुजा मिश्रा, नीलम करवरिया, आरती कॉल , आरती तिवारी ,सरोज सोनकर ,अनुपमा जयसवाल , नीलम सोनकर , मंजू सरोज , सुनीता परीक्षित सिंह शामिल हैं। नीलम करवरिया मेजा से, अनुपमा जयसवाल बहराइच से मौजूदा विधायक हैं। कुंडा से उम्मीदवार बनाई गईं सिंधुजा मिश्रा भाजपा नेता शिवप्रकाश मिश्रा सेनानी की पत्नी हैं।
