सिखों के गुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक युवक की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।सोशल मीडिया पर एक युवक ने सिख गुरु के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। आरोपी की ओर से की गई टिप्पणी का स्क्रीन शॉट वायरल होने पर क्षेत्र के सिख समाज के लोग आक्रोशित हो गए। बुधवार को भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा लंगर हॉल परिसर में एकत्रित हुए और गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरदीप सिंह के नेतृत्व में जुलूस के रूप में कोतवाली पहुंचे और घेराव करने के साथ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

गुरुद्वारा प्रधान गुरदीप सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सिख समुदाय शहीदी पर्व मना रहा है। फेसबुक पर प्रदीप रावत नामक एक युवक ने सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे लोगों में रोष है। आरोपी ने गुरु गोबिंद सिंह महाराज के साहिबजादों के बारे में भी अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिसम्मत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सिख समुदाय के लोग दिन भर डटे रहे कोतवाली में

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सिख समाज के लोग बुधवार को दिन भर कोतवाली में मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि गुरु महाराज के लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी बरदाश्त नहीं की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह ताज, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, भाजपा नेता जसविंदर सिंह डाली और पूर्व प्रधान राजकुमार राज ने सोशल मीडिया पर की टिप्पणी की कठोर शब्दों में निंदा की। प्रदर्शन करने वालों में हरभजन सिंह, बीडीसी इंद्रजीत सिंह, इंद्रजीत लाडी, जरनैल सिंह, गगनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, प्रदीप बंगा आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *