अमर उजाला-ग्राफिक एरा 8वां ज्योतिष महाकुंभ 10 और 11 जनवरी 2026 को ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में होगा। इसमें देशभर के विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ, विद्वान ज्योतिषी शामिल होंगे। दोनों दिन महाकुंभ में निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श का मौका मिलेगा।
महाकुंभ में देश और प्रदेश के नामी ज्यातिषाचार्य, अंक व वास्तु शास्त्री, हस्तरेखा विशेषज्ञ, टैरो कार्ड रीडर, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट आ रहे हैं। आप यहां अपनी कुंडली दिखा सकेंगे। हस्तरेखा या टैरोकार्ड से भविष्य के संकेत जान सकेंगे। रेखाओं और फेर रीडर से भी अपने भविष्य की जानकारी ले सकेंगे।विज्ञापन
महाकुंभ में ज्योतिषियों के बीच होने वाले विचार मंथन में भविष्य की कई रोचक व रहस्यमयी घटनाओं से भी पर्दा उठेगा। ज्योतिष गणना के जरिए वे बताएंगे कि नया साल 2026 देश और दुनिया को किस तरह से प्रभावित करेगा।
जल्द शुरू होंगे पंजीकरण
8वें ज्योतिष महाकुंभ में निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श के लिए जल्द ही निशुल्क पंजीकरण शुरू होंगे। इसकी सूचना अमर उजाला समाचार पत्र के माध्यम से आप तक पहुंचाई जाएगी।