प्रदेश सरकार ने किसानों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा तेजी से वितरित करने के लिए 63.16 करोड़ रुपये और जारी कर दिए हैं। यह धनराशि 1.82 लाख किसानों में वितरित की जाएगी।
अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वेक्षण के बाद छह दिसंबर तक 15 लाख 26 हजार 351 किसानों का ब्योरा राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर फीड किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारियों की ओर से 534 करोड़ 94 लाख 38 हजार 981 रुपये की मांग की गई है। अब तक 57 जिलों के 13 लाख 43 हजार 620 किसानों का डेटा फीड कर 471 करोड़ 77 लाख 56 हजार 210 रुपये जारी किए जा चुके हैं। इनमें बकाया 1 लाख 82 हजार 731 किसानों को कृषि निवेश अनुदान के रूप में सहायता के लिए 63 करोड़ 16 लाख 82 हजार 771 रुपये और जारी कर दिए गए हैं।