हेमकुंड साहिब की यात्रा पर प्रतिदिन एक हजार से अधिक श्रद्धालु जा रहे हैं। वहीं चारधाम यात्रा में दिनों दिन तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है।गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने के लिए प्रतिदिन एक हजार, 1100 और 1200 श्रद्धालु पंजीकरण करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई यात्री देर शाम तक लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा में पहुंचते हैं। यह श्रद्धालु, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान आदि राज्यों से आ रहे हैं। पंजीकरण कराने के बाद वह अगले दिन सुबह हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो जाते हैं। विदेशों में रहने वाले श्रद्धालु भी अपने निजी संसाधनों से गोविंदघाट तक पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। मंगलवार को भी सुबह से शाम शाम तक पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही है। यात्रियों को हेमकुंड साहिब भेजने के लिए रोटेशन की छह बसें हर रोज यहां श्रद्धालुओं को गोविंदघाट तक पहुंचाती हैं। बसों की आवश्यकता पड़ने पर रोटेशन से बसें मांगी जाती है।