प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मेरठ का नाम नाथूराम गोडसे नगर करने की मांग की।

मेरठ में शारदा रोड स्थित अखिल भारतीय हिंदू महासभा कार्यालय पर गुरुवार को नाथूराम गोडसे की 122वी जयंती मनाई गई। परिसर में स्थापित नाथूराम गोडसे एवं नारायण नाना आप्टे की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मेरठ का नाम नाथूराम गोडसे नगर करने की मांग की। नाथूराम गोडसे एवं उनके परिवार के लोगों का मेरठ से गहरा नाता रहा है। पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री वीर सावरकर, नाथूराम गोडसे और नारायण नाना आप्टे की नीतियों को मानकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।