महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए आने वाले यात्रियों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं मुुहैया कराई जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित मेलाधिकारी स्वास्थ्य कार्यालय में कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है। मेला स्वास्थ्य अनुभाग का दावा है कि कंट्रोल रूम में सूचना देने के साथ महज 20 मिनट में मरीज तक मदद पहुंच जाएगी।ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित मेलाधिकारी स्वास्थ्य कार्यालय में दर्जाधारी संजय सहगल और मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर ने आपतकालीन कंट्रोल रूम को शुभारंभ किया। डॉ. पंकज कोहली को कंट्रोल रूप का प्रभारी बनाया गया है।
मेलाधिकारी स्वास्थ्य डा. अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया कंट्रोल रूप में तीन शिफ्टों में 10-10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ गंभीर स्थिति में मरीजों को एयरलिफ्ट भी कराया जाएगा। मरीज को एयरलिफ्ट कराने के लिए भेल अस्पताल हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु आपातकालीन स्थिति में टोल फ्री नंबर – 18001804052 डायल कर सकते हैं।मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में फुट डिस्पेंसर सैनिटाइजर, हैंडवॉश मशीन और फ्री ड्रिंकिंग वाटर सेंटर का उद्घाटन किया। गोदरेज प्रोटेक्ट कंपनी की ओर से मेला क्षेत्र में 20 हैंडवॉश मशीन और 50 फुट डिस्पेंसर सैनिटाइजर मशीन लगाई जा रही हैं।
एक लाख मास्क भी बांटे जाएंगे। एपीएल अपोलो की ओर से मेला क्षेत्र में बीस फ्री ड्रिंकिंग वाटर वाहन लगाए जा रहे हैं। मेलाधिकारी ने कहा कि महाकुंभ में कोरोना का साया है। कोरोना से बचाव के लिए गोदरेज ने सराहनीय पहल की है। उन्होंने कहा कि फुट डिस्पेंसर सैनिटाइजर और हैंडवॉश मशीन उन जगहों पर लगाई जाएंगी जहां से श्रद्धालुओं का आगमन अधिक होता है।
एपीएल अपोलो की ओर से लगाए गए बीस वाहन मेला क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूूमते रहेंगे। इनसे श्रद्धालुओं को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान गोदरेज के मार्केटिंग मैनेजर ओमप्रकाश, एपीएल अपोलो की ब्रांडिंग मैनेजर श्रद्धा शुक्ला, अपर मेलाधिकारी रामजी शरण, उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती आदि मौजूद रहे।
कोविड निगेटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों को ही ट्रेनों में बैठाया जाए
गढ़वाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन ने बृहस्पतिवार को महाकुंभ मेले के दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के साथ ही कोविड से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंडलायुक्त रविनाथ रमन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक से रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन आने वाले यात्रियों की संख्या की जानकारी ली। मंडलायुक्त ने कहा कि आरटीपीसीआर कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में बैठने दिया जाए। यदि इसके बाद भी कोई यात्री बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के रेलवे स्टेशन पर आ जाता है, तो उसकी कोविड जांच कराई जाए।
उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं, यात्री निवास, पेयजल, शौचालय और कोविड टीकाकरण कक्ष में जांच के इंतजाम के अलावा पुरूष-महिला प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण भी किया। प्रतीक्षालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस, अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी केके मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रेमलाल, सीओ सिटी अभय सिंह मौजूद रहे।