पंचायती अखाड़ा निरंजनी में सोमवार को संन्यासी, उदासीन एवं निर्मल अखाड़ों की बैठक हुई और भूमि आवंटन पर चर्चा की गई। संतों ने चंडी घाट पहुंचकर महामंडलेश्वर नगर का मुआयना भी किया।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि बैरागी अखाड़ों को भूमि आवंटन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। संन्यासी उदासीन एवं निर्मल सम्प्रदाय के संतों को भी भूमि आवंटित की जाए। मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर उनकी परंपराओं के अनुसार मेला संपन्न कराया जाए। सभी 13 अखाड़ों को समान रूप से भूमि आवंटित की जाए। श्रीमहंत ने कहा कि सरकार एक शाही स्नान कम कर सकती है। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि चार शाही स्नान का निर्णय हुआ था। अब सरकार एक शाही स्नान को कम करने का विचार कर रही है। इसे अखाड़ा परिषद कतई स्वीकार नहीं करेगा। संतों पर यह निर्णय थोपा गया तो विरोध किया जाएगा। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि संतों ने जो मांग रखी है उसके लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की जांच में तेजी लाई जाएगी।

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन भी कराया जाएगा। बैठक में अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि, श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री, महंत नारायण गिरि, महंत रविन्द्रपुरी, मुखिया महंत भगतराम, मुखिया महंत दुर्गादास, श्रीमहंत दिनेश गिरि, श्रीमहंत रामरतन गिरि, श्रीमहंत लखन गिरि, महंत केशवपुरी आदि मौजूद रहे।

बैरागी कैंप क्षेत्र में व्यवस्थाएं नहीं होने से भड़के संत

बैरागी कैंप क्षेत्र की अव्यवस्थाओं को लेकर बैरागी संतों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला नजदीक है। शाही स्नान की तिथियां आने वाली हैं। बैरागी संत बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचने लगे हैं, लेकिन मेला प्रशासन अभी तक व्यवस्था नहीं करवा पाया है।

जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सेंथल अबूदई एस कृष्णराज सोमवार को बैरागी कैंप क्षेत्र में पहुंचे। निर्मोही अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास ने कहा कि बैरागी कैंप में संतों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कैंपों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। पीने के लिए पानी और सड़कों की हालत खराब है। संतों को भूमि आवंटन का मामला अभी तक उलझा है। मेला प्रशासन अतिक्रमण हटा कर संतों को भूमि आवंटित नहीं कर रहा है। निर्वाणी अणी अखाड़ा के श्रीमहंत धर्मदास ने कहा कि बैरागी कैंप में दो भाग हैं। एक हमारे पास है दूसरे में अतिक्रमण है।

जिसे मेला प्रशासन को जल्द से जल्द हटवाकर संतों को भूमि आवंटित करानी चाहिए। संतों से बातचीत के बाद जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शौचालय की व्यवस्था देख रहे अधिकारियों से वार्ता की। अधिकारियों ने कहा कि दो अप्रैल तक तीन हजार शौचालय बनवाए जाएंगे।

पीडब्ल्यूडी ने भी बताया है कि सड़कों का कार्य भी तीन-चार दिन के अंदर पूरा हो जाएगा। इस दौरान निर्मोही अखाड़ा के श्रीमहंत राजेंद्र दास, रामजी दास अहमदाबाद जगन्नाथ ट्रस्ट के महंत महेंद्र भाई झा, निर्वाणी अखाड़ा के श्री महंत धर्मदास गौरी शंकर दास, प्रहलाद दास मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand