मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों को सुविधा के मद्देनजर 31 मार्च तक हर हाल में मेला क्षेत्र की सभी पार्किंग को तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ओमप्रकाश शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां पहले उन्होंने अधिकारियों से साथ महाकुंभ कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद मुख्य सचिव अस्थायी पुलों का निरीक्षण करते हुए हरकी पैड़ी पहुंचे। उन्होंने महिला घाट के चेंजिंग रूम की संख्या को नाकाफी बताया। मुख्य सचिव ने 10 और चेंजिंग रूम बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने चेजिंग रूम एरिया को ढकने के साथ महिला घाट के आसपास महिला पुलिस को तैनात करने के लिए कहा। इसके बाद मुख्य सचिव दूधाधारी चौक स्थित बाबा बर्फानी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने आईसीयू, जनरल वार्ड, शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर से कोविड यूनिट की सुविधाओं, चिकित्सकों की तैनाती और ड्यूटी ज्वाइन करने वाले चिकित्सकों का पूरा ब्योरा लिया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को प्रशंसा भी की।
मुख्य सचिव ने गौरीशंकर क्षेत्र में बने अस्थायी बस अड्डे और पार्किंग का जायजा भी लिया। उन्होंने 31 मार्च तक सभी पार्किंग स्थलों में तैयार करने के लिए कहा। सतीघाट के पास गंदगी को देख मुख्य सचिव ने कड़ी नाराजगी जताई। रैन बसेरों सफाई व्यवस्था से मुख्य सचिव खुश नहीं दिखे।
मुख्य सचिव ने पावनधाम के पास बने 150 बेड के बेस अस्पताल का भी को भी देखा। उन्होंने मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सेंगर से एंबुलेंस की संख्या की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में साइनेज लगवाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने गोविंद घाट के विस्तारीकरण का कार्य देखकर संतोष जताया।
भीमकुंड की पवित्रता और स्वच्छता का रखा जाए ध्यान
मुख्य सचिव ने भीमगोड़ा कुंड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों कुंड की नियमित सफाई और जल आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीमकुंड की पवित्रता और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए।
हाइड्रोलिक चेयर की सराहना की
मुख्य सचिव ने हरकी पैड़ी पर दिव्यांगजनों के लिए लगाई गई हाइड्रोलिक चेयर को देखा। उन्होंने हाइड्रोलिक चेयर की व्यवस्था की सराहना की। इस दौरान श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मुख्य सचिव को गंगाजलि, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंटकर उनका स्वगत किया।
निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस, अपर मेलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, रामजी शरण शर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेंद्र सिंह मेहरा, सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, प्रत्युष सिंह, योगेश सिंह मेहरा, जोनल मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, सीएमओ हरिद्वार डॉ. एसके झा,, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता एसके गर्ग, अधिशासी अभियंता दीपक कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।