जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने कहा कि हरिद्वार महांकुभ 2021 अपने समय पर होगा और पहला शाही स्नान 11 मार्च को होगा. उसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ कुंभ का आयोजन चलेगा.
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 2021 में आयोजित होने वाला महाकुंभ तय समय पर होगा. हरिद्वार कुंभ के आयोजन के अटकलों को जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ का संयोग 11 सालों बाद बना है. लिहाजा कुंभ के स्थगन का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता.
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने कहा कि हरिद्वार महांकुभ 2021 अपने समय पर होगा और पहला शाही स्नान 11 मार्च को होगा. उसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ कुंभ का आयोजन चलेगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी स्थितियां कुंभ के समय पर रही, तब भी कुंभ का शाही स्नान होगा.