शुक्रवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या और शैल दीदी ने टोली के सदस्यों को मंगल तिलक कर रवाना दिया। एक टोली में पांच सदस्य शामिल हैं। इस मौके पर डॉ. प्रणव पंड्या ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि हरिद्वार में महाकुंभ और शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष दोनों एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण कई श्रद्धालु इस वर्ष हरिद्वार नहीं पहुंच पा रहे हैं।उन श्रद्धालुओं को टोलियों के सदस्य गंगाजली और प्रेरणाप्रद युग साहित्य पहुंचाने का कार्य करेगी। इस मौके पर व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा और अभियान के समन्वयक केदार प्रसाद दुबे भी मौजूद रहे। इससे पहले शांतिकुंज की ओर से भागीरथी बिंदु से गंगा कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भारतीय प्राचीन वाद्य यंत्र और बैंड बाजे के साथ सप्त सरोवर मार्ग होते हुए शांतिकुंज पहुंची।
पहले चरण में दस लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य
इस मौके पर देसंविवि प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि यह कोरोना संक्रमण काल है। इस काल में लोगों में आस्था और श्रद्धा को बनाए रखने के लिए महत्वाकांक्षी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में दस लाख घरों तक गंगाजल और साहित्य पहुंचाने की योजना है। कार्यक्रम विभाग के समन्वयक श्याम बिहारी दुबे ने बताया कि उप्र, दिल्ली, गुजरात, मप्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, असम, आंध्रप्रदेश सहित देशभर के सभी राज्यों में टोलियां पहुंचेंगी।
कुंभ के लिए अस्थाई पार्किंगों में काम शुरू
- मकर संक्रांति पर्व का स्नान निपटने के बाद अब परिवहन निगम कुंभ मेले की तैयारियों में जुट गया है। पांच जगहों पर अस्थाई पार्किंग में कर्मचारियों के काम करने के लिए अस्थाई कार्यालय बनाने का काम शुरू हो गया है। यह अस्थाई कार्यालय टीन शेड से बनाए जा रहे हैं।
कुंभ मेले की तैयारियों में अब परिवहन विभाग जुट गया है। इसके लिए धीरवाली पार्किंग, दक्ष पार्किंग, सप्त सरोवर, ऋषिकुल पार्किंग व गौरीशंकर पार्किंग में तैयारी शुरू हो गई है। इन सभी पार्किंग में कर्मचारियों के लिए अस्थाई दफ्तर बनाने का काम शुरू हो गया है।
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार दूसरे राज्यों के कर्मचारी भी हरिद्वार में अपने राज्यों की बसों के संचालन के लिए आएंगे। इसके लिए सभी को कार्यालयों का वितरण भी किया जाएगा। वहीं बसों को समय से निकालने की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर होगी।
यात्रियों को भी ठहरने के लिए दिक्कत न हो इनके लिए भी टीनशेड के हाल तैयार किए जा रहे हैं। सहायक महाप्रबंधक हरिद्वार डिपो प्रतीक जैन ने बताया कि पांच जगहों पर पार्किंग में तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां पर टीनशेड से अस्थाई दफ्तर तैयार करवाए जा रहे हैं।