आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत दो दिन के प्रवास पर कुंभनगरी पहुंचे हैं। वह दो दिन तक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रविवार को उन्होंने हरिद्वार में सामजिक संस्थाओं द्वारा बनाए गए गंगा घाटों का लोकार्पण किया।

इन घाटों का किया लोकार्पण

इस क्रम में मोहन भागवत ने अमरापुर घाट, सतनाम साक्षी घाट, भारत माता व शौर्य घाट का लोकार्पण किया।

बता दें कि शनिवार शाम को संघ प्रमुख मोहन भागवत रेल मार्ग से हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचे। दो दिन के प्रवास पर पहुंचे भागवत सामाजिक संगठनों की ओर से बनाए गए गंगा घाटों का लोकार्पण और एक आश्रम का उद्घाटन किया।

धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया

इसके अलावा दिव्य प्रेम सेवा मिशन में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों के साथ ही वह कुंभ नगरी में साधु-संतों से मुलाकात करके वार्ता करेंगे। रेलवे स्टेशन पर लेने के लिए आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम, अमित शर्मा, राहुल आदि मौजूद पहुंचे थे।

अधूरे कार्यों पर आईजी ने लगाई फटकार 

हरिद्वार  कुंभ मेला क्षेत्र में अधूरे कार्यों पर आईजी संजय गुंज्याल ने अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। महाकुंभ के शाही स्नान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

शाही स्नान को लेकर अभी कई सेक्टरों में काम अधूरे

12 और 14 अप्रैल के शाही स्नान को लेकर अभी कई सेक्टरों में काम अधूरे हैं। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने मेला क्षेत्र में पीआरडी के जवानों के रहने-खाने की व्यवस्था, संकेत चिह्न वाले होर्डिंग, बैरीकेडिंग एवं अन्य कार्य पूरे नहीं होने पर नाराजगी जताई। शौचालय आदि को लेकर भी फटकार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand