हरिद्वार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में बाहरी लोग आ रहे हैं। पिछले हफ्ते वीकेंड पर हरकी पैड़ी सील करनी पड़ी थी। पार्किंग में वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिल रही है। अधिकतर लोग बिना रोकटोक और निगेटिव रिपोर्ट के हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
हरकी पैड़ी पर वीकेंड के चलते संध्या आरती में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं को दूसरे घाटों में भेजा गया। भीड़ के चलते हरकी पैड़ी के प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
वीकेंड के चलते धर्मनगरी में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। संध्या आरती के लिए शाम पांच बजे से ही लोग हरकी पैड़ी पर पहुंचने लगे थे। गंगा घाटों की सफाई होने के बाद श्रद्धालुओं ने सीढ़ियों पर बैठना शुरू किया। कुछ ही देर में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड घाट पर भारी भीड़ नजर आई। इसके बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने हरकी पैड़ी पर बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को दूसरे घाटों की तरफ भेजा। नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं को दूसरे घाटों पर भेजा गया है। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी पर ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए थे। इसके बाद पुलिस ने संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दूसरे घाटों पर लोगों को भेजा। दूसरे घाटों पर पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा आरती देखी। पुलिस को शाम के समय हुई भीड़ के बाद व्यवस्था बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।