अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सुबह भारी बारिश के कारण मंदिर के मुख्यद्वार की सीढ़ियों पर लगी लोहे की रेलिंग में करंट उतर आया। मंगलवार होने के नाते दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार थी।
इस बीच वहां मौजूद बंदरों को जब बिजली का झटका लगा तब स्थानीय सुरक्षाकर्मियों को रेलिंग में करंट उतरने की जानकारी मिली। आनन-फानन पॉवर कॉर्पोरेशन को सूचना देते हुए मंदिर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया।
हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने बताया कि मंदिर के ऊपर सरकारी लाइटों की लाइन बिछाई गई है। सुबह बरसात होने के कारण बिजली की लाइन से रेलिंग में करंट उतर आया था।
जब बंदरों को झटका लगा तो पता चला कि रेलिंग में करंट उतरा है, तुरंत पॉवर कॉर्पोरेशन को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पॉवर कॉर्पोरेशन की टीम ने विद्युत लाइन ठीक कराई।
पता चला कि लोहे की रेलिंग में बिजली का तार सटने के कारण करंट उतरा था। इस दौरान करीब आधा घंटे तक मुख्य प्रवेश द्वार बंद रखा गया, पीछे के रास्ते से भक्त हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रवेश करते रहे।