ज्योतिषपीठ के शंकराचार्यस्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ माघ मेले में हुए कथित दुर्व्यवहार की गूंज अब घमंडपुर तक पहुंच गई है। इस घटना के विरोध में और शंकराचार्य के सम्मान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घमंडपुर के प्राचीन शिव मंदिर में मौन उपवास रख अपना कड़ा विरोध जताया। डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने मौन उपवास के बाद कहा कि मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान के अवसर पर प्रयागराज में वहां की पुलिस और प्रशासन की ओर से अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के रथ को रोककर उन्हें पारंपरिक स्नान से वंचित किया गया है। इससे करोड़ों सनातनियों की आस्था को चोट पहुंची है। वहां की सरकार को पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कांग्रेस धर्म, संस्कृति और संवैधानिक मर्यादाओं की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी। नितिन पंवार, टिंकू, राजेंद्र, रोहित माैजूद रहे।