कोरोनाकाल में संक्रमण कम होने के बाद बाजारों को सप्ताह में छह दिन खुलने की अनुमति मिलने से खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। सहालग सीजन से बाजार गुलजार हो गए। बाजारों में लोग शादी के सामान की खरीदारी कर रहे हैं। कपड़ों के शोरूम, ज्वेलर्स समेत अन्य दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
कोरोनाकाल में शादियों का आखिरी शुभ मुहूर्त एक से 16 जुलाई तक है। इसके बाद चार माह का कोई मुहूर्त नहीं है। ऐसे में बाजारों में शादी से संबंधित सामान खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है। कोई दूल्हे के कपड़े खरीद रहा है तो दुल्हन का लहंगा चुनरी। इसके साथ ही रिश्तेदारों को दिए जाने वाले कपड़ों की खरीदारी भी हो रही है। सप्ताह में छह दिन बाजार खुलने के साथ ही समय बढ़ने से लोगों व दुुकानदारों को काफी राहत मिली है। कपड़े, ज्वैलर्स के शोरूमों पर नियमों का पालन कराते हुए दुकानदार खरीदारी करा रहे हैं। वहीं बर्तन, कॉस्मेटिक स्टोरों पर भी खरीदारी के लिए भीड़ लगी हुई है।