अक्सर देखा जाता है कि नेता अपना भाषण देने के दौरान गड़बड़ कर बैठता है। जब उसके भाषण से तथ्य गलत निकलता है तो उसकी सोशल मीडिया पर काफी खिंचाई होती है। अब इस कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी जुड़ गया है। चंद्रगुप्त के खिलाफ युद्ध में सिकंदर की हार के दावे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिंदुत्व झूठे इतिहास की फैक्ट्री है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य और सिकंदर के बीच कोई युद्ध नहीं हुआ। ये एक और उदाहरण हमारे सामने है कि क्यों हमें अच्छे शिक्षा प्रणाली की जरूरत है।