चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में चंपावत जिले के टनकपुर में तीन करोड़ 41 लाख रुपये से निर्मित होने वाले सैनिक विश्राम गृह का शिलान्यास किया। पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के साथ उन्होंने सैनिक विश्राम गृह का शिलान्यास किया।इस दौरान वर्चुअल संबोधन में उन्होंने कहा कि टनकपुर में मां पूर्णागिरि की यात्रा के दौरान एक दिन में एक लाख तक श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे स्थान पर सैनिक विश्राम गृह के निर्माण हो जाने से सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को रात में ठहरने की सुविधा मिल सकेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चंपावत में सगंध पादपों के अंतर्गत तेजपत्ता उत्पादन के विकास राजकीय उद्यान खतेड़ा में उत्कृष्टता केेंद्र की स्थापना की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने चंपावत और देहरादून जिले में मौन पालन को बढ़ावा दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री मधु ग्राम योजना का भी शुभारंभ किया।
किचन सामग्री खरीद के लिए 18 लाभार्थियों को दिए चेक
चंपावत। जिला मुख्यालय में राज्य सरकार के सौ दिन पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजना ग्रामीण के 18 लाभार्थियों को किचन सामग्री की खरीद के लिए पांच-पांच हजार रुपये के चेक वितरित किए गए। संवाद

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand